राजस्थान पशुधन सहायक विभाग भर्ती 2024–25
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
पशुपालन सहायक सीधी भर्ती — 2024–25
कुल पद:— 2540
भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 जनवरी 2025 से शुरू होगी जो की 1 मार्च 2025 तक चले
फीस :— आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी वालों के लिए ₹600
एससी-एसटी एवं दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹400
राजस्थान राज्य में लागू एलाबारिया पंजिया शुल्क (OTR) के तहत यदि आप लोगों ने पहले से इस शुल्क का भुगतान कर रखा है तो आप लोगों को वापस इस भर्ती के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
आयु:— न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष
आरक्षित कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। आयु सीमा में छूट की जानकारी आप लोग नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
पात्रता — मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ कक्षा 12वीं पास रखी गई है या एग्रीकल्चर,एग्रीकल्चर बायोलॉजी/ बायोलॉजी और फिजिक्स/केमिस्ट्री/एग्रीकल्चर केमिस्ट्री सब्जेक्ट वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस योग्यता के साथ-साथ उम्मीदवार के पास सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से पशुधन सहायक में एक वर्षीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र या 2 वर्ष डिप्लोमा होना भी अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए विज्ञप्ति देखें।
पाठ्यक्रम — भाग A
राजस्थान इतिहास
राजस्थान कला & संस्कृति
राजस्थान साहित्य
राजस्थान की अर्थव्यवस्था
राजस्थान भूगोल
भारतीय राजनीतिक व्यवस्था
दैनिक विज्ञान
कंप्यूटर सामान्य ज्ञान
समसामयिक घटनाएं
भाग B
VETERINARY SCIENCE
भाग A Q50 अंक50
भाग B Q 100 अंक 100
नकारात्मक अंक 1/3
बोर्ड की वेबसाइट: https://rsmssb.rajasthan.gov.in
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें